देश - विदेश

Bank Closed: अगस्त में 15 दिन बैंक बंद, फटाफट निपटा ले काम…यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। (Bank Closed) अगस्त महीने में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी है. इसमें क्षेत्रीय हॉलिडे से लेकर खास दिन भी शामिल है. ऐसा नहीं है कि पूरे राज्य में बैंक बंद रहे…क्षेत्रीय त्यौहार के तारीखों के हिसाब से बैंक बंद रहेगा. बता दें कि महीने की शुरुआत रविवार के साथ हुई. प्रारंभ ही बैंक की छुट्टी के साथ हुई. महीने में रविवार की छुट्टियां  8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को पड़ेंगी. इसी तरह 14 अगस्त और 28 अगस्त  को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ेगा. इस दिन भी बैंकों का अवकाश होगा. (Bank Closed) यानी रविवार की 5 छुट्टियां और शनिवार की 2 छुट्टियां मिलाकर 7 छुट्टियां तो इस महीने सिर्फ रविवार और शनिवार की हो गईं.

Corona News: देश में तीसरी लहर इसी महीने, अक्टूबर में पीक पर रहेगा कोरोना, IIT कानपुर और हैदराबाद क एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट

ये हैं घोषित अवकाश

(Bank Closed) इंफाल में 13 अगस्त को पैट्रियट डे पर बैंक बंद रहेंगे. पारसी नववर्ष पर 16 अगस्तश को बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.’

Video: बृहस्पति सिंह पर भड़के राज्यसभा सांसद……जानिए विधायक को लेकर रामविचार नेताम ने क्या कहा….

इसी तरह, ओणम की वजह से 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्न ई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्त  को श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश होगा. 30 अगस्त को कृष्णक जन्माणष्टतमी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नीई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. हैदराबाद में कृष्णक जन्मारष्टंमी 31 अगस्त को मनाई जाएगी.

अगस्त 2021 में बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट

1 अगस्त- रविवार

8 अगस्त- रविवार

13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद

14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार

15 अगस्त- रविवार

16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद

19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद

20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

22 अगस्त- रविवार

23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार

29 अगस्त- रविवार

30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद

31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद

Related Articles

Back to top button