बलरामपुर

Balrampur: सरकारी बांध से मछली पकड़कर खाना ग्रामीणों को पड़ा महंगा, पेड़ के सामने खड़े कर गांव के ग्रामीणों को पीटा

बलरामपुर।  (Balrampur) गांव के दबंगों ने पंडो जनजाति के 6-7 लोगों के साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो सामने आने पर मामले का खुलासा हुआ।

(Balrampur) जानकारी के मुताबिक 19 जून को सरक्षित पंडो जनजाति के लोगों ने सरकारी बाँध से मछली पकड़कर खाई थी। जिससे नाराज दबंगों ने पंचायत में ग्रामीणों के साथ मारपीट की। (Balrampur) जो कि विचलित करने वाला है।

नाराज दबंगों ने गांव में पहले पंचायत बुलाई। इसमें गांव के सरपंच का पति भी शामिल रहा। सभी लोगों ने मिलकर बेरहमी से ग्रामीणों को पीटा। दबंग एक-एक कर पेड़ के सामने खड़ाकर डंडे से पीटते गए। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बाद दबंगों पर कार्रवाई की मांग उठी है। वहीं दिनदहाड़े घटना से पुलिस का अनजान होना, सवाल खड़ा करता है।

Related Articles

Back to top button