Balrampur: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, एसीबी की टीम ने की कार्रवाई, जमीन काम के एवज में 1.20 लाख रुपए की कर रहा था मांग

आनंद kumar@बलरामपुर। (Balrampur) एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जमीन काम के एवज में पटवारी 40 हजार रुपए का रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पटवारी का नाम अमित गुप्ता (Amit gupta) है. जो कि बारियों हल्का क्षेत्र में ही पदस्थ हैं. प्रार्थी सियाराम यादव ने बताया कि 2 जगहों पर उसकी जमीन है। जिसका चौहद्दी बनाने और नक्शा खसरा के लिए पटवारी ने 1 लाख 20 हजार रुपये की मांग की थी।
सियाराम यादव ने बताया कि पूर्व में उसने पटवारी को एक बार 50 हजार और एक बार 30 हजार कुल 80 हजार रुपये दे दिया था और आज उसने 40 हजार और रुपयों की मांग की थी। पटवारी की प्रताड़ना से तंग आकर सियाराम ने इसकी सूचना एसीबी को दी थी और आज एसीबी की टीम ने मौके पर जाकर पटवारी को 40 हजार रुपयों के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।
अंबिकापुर से पहुंची डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने मौके पर ही सारी कार्रवाई कर आरोपी को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो गई है।