बलरामपुर
Balrampur: इस इलाके में हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीण को कुचलकर उतारा मौत के घाट, गाय बांधने जा रहा था मृतक

बलरामपुर। दर्जनों की संख्या में हाथियों का दल रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भीतरचुरा विचरण कर रहा है। इसी दौरान गाय बाँधने गौठान जा रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान देवशरन पंडों के रूप में हुई है. जो कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र विशेष संरक्षित पंडो जनजाति वर्ग का है। यह मामला धमनी वन परिक्षेत्र का है।
इस दर्दनाक घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण डरे हुए हैं। वन विभाग के द्वारा मृतक देवशरन पंडो के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए का चेक सौंपा गया है। हाथियों की मौजूदगी की सूचना पर वन विभाग ने गांव में मुनादी करा रही है। जिससे ग्रामीण जंगल की ओर ना जाए।