बालोद

Balod: बाजारों से गायब हुई विरानी, करवाचौंथ की खरीदारी को निकाली महिलाएं तो गुलजार हुआ बाजार…Video

शिव जायसवाल@बालोद। (Balod) अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं आज करवाचौथ का व्रत रख हुई है। इसके कारण बाज़ार में आज चहल पहल बढ़ गई है। कोरोना काल की वीरानी बाजारों से गायब हो गई है। बड़ी संख्या में महिलाएं ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में खरीदारी के लिए पहुंच रही हैं। महिलाएं मन पसंद कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं। (Balod) जहां ब्यूटी पार्लर की बुकिंग चल रही है। तो वहीं मेहंदी लगवाने के लिए अच्छे कलाकार की तलाश की जा रही है। (Balod) सबसे ज्यादा पूजा सामग्री वाले दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है।

बाजारों में दिखी रौनक

कोरोना वायरस के संक्रमण काल के बाद बड़े दिनों बाद बाजार में रौनक देखने को मिली। आज करवा चौथ का पर्व है और महिलाएं खरीददारी करने बाजार में निकली हुई है। व्यापारी अजय बाफना ने बताया कि यहां पर बाजार ठप पड़ा हुआ था। ऐसे में इस पर्व के आने से बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। शहर के सदर बाजार सहित किनारे लोग पूजा सामग्रियां लेकर भी विक्रय करने बैठे हुए हैं। उनके दुकानों में भी रौनक देखते ही बन रही है।

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम को लिखी चिट्ठी, किया इस बात का जिक्र

करवाचौथ के लिए सजी दुकानें

करवाचौथ में लगने वाली पूजन सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं। बाजारों में ठेलों पर करवा, दीये, सीक, चलनी के साथ ही पूजन विधि एवं कहानी की किताबें बिक रही हैं बाज़ार पहुंची महिला मधु मानिकपुरी ने कहा कि करवाचौथ का इंतजार सालभर रहता है। ऐसे में इसकी तैयारी भी हफ्ता भर पहले शुरू हो जाती है। इस बार खुद को और परिवार को कोरोना से बचाते हुए त्योहार मनाना है। भगवान भोलेनाथ और पार्वती कोरोना से कोरोना से निजात के लिए प्रार्थना करूंगी।

Related Articles

Back to top button