बालोद
Balod: शौच के लिए गया था डिलीवरी ब्वॉय, वापस लौटा तो चाकू की नोक पर बदमाशों ने पैंट उतरवाकर लूट लिया, गमझा लपेटकर थाने पहुंचा युवक

बालोद। जिले में एक डिलीवरी ब्वॉय से लूट का मामला सामने आया है। डिलीवरी के दौरान अचानक उसे शौच जाना पड़ा। जब वापस लौटा तो देखा उसकी गाड़ी के पास दो लोग खड़े थे। इससे पहले कि वह उनसे कुछ बोलता उन्होंने जेब से चाकू निकाल लिया। उन्होंने चाकू की नोक पर डिलीवरी ब्वॉय से बाइक की चाबी ली, पर्स लिया और उसका पैंट उतरवाकर उसे लूटकर ले गए।
हालांकि बाइक को बदमाश छोड़ गए हैं। मजबूर होकर युवक गमझा लपेटकर थाने पहुंचा और लूट की शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को पूरी आपबीती बताई। पुलिस अब पीड़ित की शिकायत पर आरोपी की तलाश में जुटी है। बता दें कि परसोदा गानिवासी उमेश सोनवानी डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है।