छत्तीसगढ़
Balod: गजराज का उत्पात! जिले के इन इलाकों में मचाया जमकर उत्पात, फसलों और मकानों को पहुंचाया नुकसान

बालोद। (Balod) छत्तीसगढ़ में गजराज का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार हाथियों ने बालोद जिले में अपना उत्पात मचाया है। जिले के मंगलतराई, जबकोहड़ इलाके में पहुंचकर हाथियों ने फसलों और मकानो को नुकसान पहुंचाया है।
Gariyaband: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, घुमरगुड़ा के एक घर में की छापेमारी, विभाग ने जब्त किए 60 हजार का सागौन लकड़ी
(Balod) हाथियों का दल अब यहां से गुरुर ब्लॉक के भेजाजंगली की ओर बढ़ रहे हैं। वन विभाग ने 6 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी किए हैं।
बता दें (Balod) इससे पहले भी बालोद में हाथियों की आमद हो चुकी है। वन विभाग ग्रामीणों को रिहायशी इलाकों में हाथियों की आमद को लेकर समझाइश दे रहे हैं।