
रायपुर। विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो चुका हैं. आरक्षण विधेयक पारित कराने सत्र आहुत किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनूपूरक बजट भी इसी सत्र में पेश करेंगे. सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। पहले दिन पूर्व उपाध्यक्ष मनोज मंडावी व पूर्व विधायक दीपक पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रवेश में आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 विधानसभा के विशेष सत्र में पेश होगा। 76 फ़ीसदी आरक्षण के लिए विधेयक लगा रहे हैं। अनुसूचित जनजाति को 32%, अनुसूचित जाति को 13%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% तथा गरीब सवर्ण ईडब्ल्यूएस को 4 फ़ीसदी आरक्षण देने की तैयारी है।