विशेष

Baba Ka Dhaba के अच्छे दिन गुजरे, फिर आए बुरे दिन…जानिए कांता प्रसाद के अर्श से फर्श की कहानी

नई दिल्ली। (Baba Ka Dhaba ) कहते हैं किस्मत बदलने में वक्त नहीं लगता है….ऐसा ही कुछ बाबा का ढाबा की भी कहानी हो चुकी है. बाबा का ढाबा के बाबा का हाल बताने वाला वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उनके ढाबे के सामने लोगों की लाइन लग गई है. जहां पहले मुश्किल से लोग खाना खाते थे. अब वहां सैकड़ों की संख्या में लोग आने लगे. कई लोगों ने बाबा को आर्थिक मदद भी दी. जिसके बाद बाबा का दिन बदला और वो सड़क किनारे ठेले को बंद कर लाखों रुपए खर्च कर रेस्टोरेंट ओपन किया. पर बाबा के अच्छे दिन खत्म हो गए हैं. नए रेस्टोरेंट से किराए के पैसे निकलना भी मुश्किल हो गया हैं. बाबा अर्श से फर्श पर पहुंच चुके हैं. तो लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. लोगो ने कहा बाबा के अच्छे दिन खत्म हो गये हैं.

जिस यूट्यूबर गौरव वासन की वजह से रातों-रात बाबा की किस्मत बदली थी. उन्होंने बाबा के पुरानी जगह पर पहुंचने पर कहा कि ‘कर्म से ऊपर इस दुनिया में कुछ नहीं’..आगे उन्होंने कहा कि मैं इस मसले पर क्या कहूं? ये तो उनकी करनी है. कर्म से ऊपर इस दुनिया में कुछ नहीं है.

जानिए बाबा की कहानी

पिछले साल फूड यूट्यूबर गौरव वासन (food youtuber gaurav vasan) ने बाबा का एक वीडियो बनाकर शेयर किया था, जिसमें कांता प्रसाद ने रोते हुए बताया था कि उनके दो बेटे और एक बेटी है, लेकिन कोई मदद नहीं करता है. वह और उनकी पत्नी दिनभर ढाबे पर खाना बनाकर बेचते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि रातोंरात बाबा की किस्मत बदल गई. बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद के लिए सामने आए और ढाबे पर लंबी कतार लग गई. लोग उनके साथ एक फोटो खिंचाने के लिए उतावले होने लगे थे. हालांकि आर्थिक मदद से अपना एक नया रेस्टोरेंट खोल लिया, जिसमें 2 शेफ और एक हेल्पर को नौकरी मिली.

बाबा के बेटे ने क्या कहा

बाबा कांता प्रसाद के 32 साल के बेटे आजाद (Baba Kanta Prasad’s 32-year-old son Azad) ने कहा कि रेस्टोरेंट करीब 4 महीने पहले बंद हो गया. लोगों का आना कम हो गया. 2 लाख के खर्च में महीने में 15 हजार की कमाई हो रही थी. किराया, काम करने वाले लड़कों का वेतन, बिजली और पानी का बिल भरना मुश्किल हो रहा था. रेस्टोरेंट में 1.50 लाख का सामान था, लेकिन बेचने पर 30 हजार रुपए मिले,

पिता कांता प्रसाद ने अपना ढाबा कभी छोड़ा नहीं था, अफवाह उड़ा दी गई थी. बाबा तब भी ढाबे पर थे, हैं और रहेंगे.

आजाद ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में काम करने वाले लड़के कहीं और काम कर रहे हैं. ढाबे पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) कंपनी स्विगी (Swiggy) से साझेदारी खत्म हो चुकी थी. साथ ही जोमैटो (Zomato) से साझेदारी चालू थी, लेकिन मैन्यू में कुछ बदलाव करके फिर से शुरू किया जाएगा.

गौरव वासन और बाबा के बीच अनबन

दरअसल, गौरव वासन के जिस वीडियो के चलते लोग बाबा की मदद करने के लिए टूट पड़े थे, उसे बनाने वाले यूट्यूबर गौरव से बाबा की अनबन हो गई थी. बाबा ने बाद में गौरव पर धोखाधड़ी का केस दायर कर दिया. इतना ही नहीं, बाबा कांता प्रसाद ने आरोप लगाया कि गौरव ने लोगों से उनके नाम पर बड़ी रकम जुटाई, लेकिन उन्हें कुछ ही हिस्सा दिया था. फिलहाल रेस्टोरेंट बंद करने के बाद कांता प्रसाद एक बार फिर वहीं पहुंच गए हैं, जहां वह पहले ढाबा चलाते थे.

Related Articles

Back to top button