छत्तीसगढ़

भरोसा सम्मेलन में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की राशि का अंतरण, हाईप्रोफाइल बैठक पर सीएम  का बयान, बोले -राष्ट्रीय नेताओं को शामिल करने की कोशिश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धमतरी जिले के ग्राम भोयना में भेंट मुलाकात है। हेलीपैड से रवाना होने से पहले सीएम ने तात्कालिक कई मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की। कल मुख्यमंत्री निवास में चली हाईप्रोफाइल बैठक पर सीएम ने कहा कि मुख्य रूप से बात यह है की आने वाले समय में कार्यकर्ता सम्मेलन है उस पर विचार विमर्श किया गया है। भरोसा सम्मेलन में सरकार की  महत्वाकांक्षी योजनाओं की राशि का अंतरण किया जायेगा। जिसमे राष्ट्रीय नेताओं को शामिल करने की भी कोशिश की जा रही है। 

पीएसी एग्जाम में सिलेक्शन मामले पर भाजपा के आरोप को लेकर सीएम ने कहा किअगर पीएससी के छात्र राजनीतिक परिवार से संबंध रखते है, तो ऐसे में उनकी योग्यता पर सवाल उठना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

भाजपा के बच्चों को टिकिट देना उनकी योग्यता कहलाती है। और अभी इसे राजनीति ठहराई जा रही है। अगर चयन में गड़बड़ी है तो तथ्य समाने लाए। जांच की जाएगी।

केंद्र सरकार द्वारा डबल इंजन बताए जाने पर सीएम ने कहा कि मनमोहन सिंह भी सरकार में रहे, लेकिन उन्होंने कभी डबल इंजन का प्रयोग नहीं किया। यह तो केवल मोदी और शाह की सरकार ही कर सकती है। यह केवल धमकी ही देने का कार्य करते है कि डबल इंजन की सरकार नहीं होगी तो पीएम मोदी की कृपा नही होगी। ये जो डबल इंजन की सरकार खुद को कह रहे हैं यह बिल्कुल गलत है जनता सब देख ही रही है। 

ईडी को सुप्रीमकोर्ट की फटकार पर सीएम ने कहा कि 

ईडी तो ऐसी हो गई है की जिसके मन में आए उसे नोटिस दे देती हैं। जो ये थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रहे है वो  गलत है। चाहे किसान हो महिला हो आदिवासी हो ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार से नाराज़ है। ऐसे में भाजपा का यह एजेंडा की कांग्रेस को बदनाम करो पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार से अब यह निरंकुश हो गए हैं। 

ईडी दबाव डालती है ताकि सामने वाला किसी दूसरे का नाम लें और जब वह दबाव में नाम लेता है तब उसी बात को ये टारगेट करने का काम करते हैं।

राष्ट्रीय रामायण मंडली पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ में 1 से 3 जून तक इसका भव्य आयोजन जा रहा है। 

इसके माध्यम से लोक संस्कृति और कला को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। पहले छत्तीसगढ़ को नक्सलियों के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इतनी चीज़े है की लोग दातों तले उगलिया दबा लेते हैं। 

Related Articles

Back to top button