छत्तीसगढ़

लोरमी में बीजेपी अध्यक्ष और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे उम्मीदवार में बहसबाजी…एसडीएम ने किया बीच बचाव

लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी से प्रत्याशी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे उम्मीदवार सागर सिंह बैंस में पोलिंग बूथ के बाहर ही बहस हो गई. दरअसल, पोलिंग बूथ के सामने डमी ईवीएम मशीन लगी हुई थी. इसे लेकर दोनों उम्मीदवार एक दूसरे पर वोटरों को बरगलाने का आरोप लगा रहे थे. देखते ही देखते दोनों में बहसबाजी होने लगी. इसके बाद लोरमी एसडीएम को बीच बचाव करना पड़ा.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्‍कर है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।

Related Articles

Back to top button