जगदलपुर

Ayodha Ram Mandir:   दीप से जगमगा उठा मंदिर, युवा मोर्चा ने किया रामलला का गुणगान, देखिए विडियो

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Ayodha Ram Mandir) कई वर्षों के परिश्रम व संघर्ष के बाद राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई।

लोगो आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई।

Ayodhya: इंतजार हुआ खत्म, शुरू हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम, पूजा में PM मोदी, भागवत और सीएम योगी मौजूद

कोरोना संकटकाल को देखते हुए हर व्यक्ति विभिन्न प्रकार से अनेकों माध्यम से इस उत्साह के पल को यादगार बनाया है।

(Ayodha Ram Mandir) वही जगदलपुर शहर के राम मंदिर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राम मंदिर में 501

दिए जलाए।

Congress: बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर मोहन मरकाम ने कहा- क्या डॉ. रमन सिंह पनामा प्रकरण से स्वयं को पाक-साफ बताने राज्य शासन से जाँच की मांग करेंगे?

आधारशिला रखे जाने की खुशियां मनाए। इसके बाद भगवान राम की आरती कर पूजा अर्चना की गई।

इस साक्षी पल को यादगार बनाने युवा मोर्चा द्वारा आतिशबाजी कर मिठाईया भी बांटी गई।

(Ayodha Ram Mandir) इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा व युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेद मोदी को धन्यवाद प्रेषित किया।

साथ ही इस राम मंदिर के लिए अपने प्राणों की आहुति व

योगदान देने वाले ऐसे सभी कार सेवको को भी नमन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button