छत्तीसगढ़

incident: स्कूल के मेन गेट पर जलती रही महिला….फिर जो हुआ…..पढ़िए

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (incident) अमरकंटक में सुबह जलती महिला की लाश से सनसनी फैल गई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के मुख्यद्वार के सामने महिला की  शव जलती रही। अमरकंटक पुलिस जांच पतासाजी में जुटी है।

वकील पीकेदास ने थाने में खबर दी।  साथ ही थाने के भगवान दास को लेकर उस जगह लाये और उन्होंने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाई गई।(incident)  बाद में नगर परिषद की फायर ब्रिगेड बुलाकर आस पास की आग बुझाई गई महिला का अभी तक पहचान नही हो पाई है। (incident) यह घटना लगभग सुबह 4 से 5 के बीच की बताई जा रही है । महिला कमर से नीचे पूरी जल कर रख हो चुकी है।

घटना स्थल हायर सेकंडरी स्कूल मेन गेट के सामने मास्टर कालोनी के बीचों बीच की बताई जा रही है। वहीं घटना से संबंधित जानकारी अभी तक पता नहीं  चल पाया है। अमरकंटक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button