अन्य

हनुमान जी के दरबार पहुंचा बाघों का जोड़ा, जिसे देख आप भी कहेंगे- ‘जय बजरंगबली’

चंद्रपुर। सोशल मीडिया पर इस वक्त बाघ के एक जोड़े का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाघ का जोड़ा हनुमान जी के एक मंदिर के पास बैठा नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक हनुमान जी का मंदिर है। मंदिर पूरी तरह से बना हुआ नहीं है। यहां केवल फर्श बना है और उस फर्श पर बजरंगबली की एक मूर्ति रखी हुई है। इसी मंदिर के पास आपको बाघ का एक जोड़ा नजर आएगा।

वीडियो में दोनों बाघ काफी शांत नजर आ रहे हैं। ये बाघ जिस तरह से वहां बैठे हैं या फिर घूम रहे हैं, उन्हें देखकर आपको लगेगा जैसे ये दोनों हनुमान जी के मंदिर की रखवाली करने के लिए वहां पहुंचे हैं। वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि यह वीडियो महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिमुर तहसील स्थित रामदेगी मंदिर परिसर का है। इस वीडियो को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर विकाल उगले ने रिकॉर्ड किया है। आपको बताते चले कि रामदेगी मंदिर जहां बाघों का यह जोड़ा पहुंचा, वह ताडोबा टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। इस इलाके में भगवान राम का पुरातन मंदिर भी है और साथ ही कई छोटे मंदिर भी हैं। मगर बाघ का यह जोड़ा हनुमान मंदिर में पहुंचा और कई घंटों तक वहां बैठा रहा।

Related Articles

Back to top button