Attack: महिला पत्रकार पर हमला, गोहत्या की सूचना देने पर गुस्साई भीड़ ने किया हमला, दे डाली ये धमकी

हासन। (Attack) कर्नाटक के हासन जिले में पत्रकार पर भीड़ ने हमला कर दिया. महिला ने अवैध रूप से गोहत्या करने वालों की सूचना पुलिस को दी थी. घटना जिले के पेशन मोहल्ले में घटी.
जानकारी के मुताबिक हसन बाबू और रहमान अवैध अवैध रूप से बूचड़खाने चलाते थे. उनके अवैध बूचड़खाने में करीब 100 मवेशी थी. इन पर पशु तस्करी का आरोप है.
Accident: मचा कोहराम, भीषण सड़क हादसे में 1 परिवार के 4 लोगों की मौत, उड़े कार के परखच्चे
(Attack) महिला पत्रकार पशु प्रेमियों और पुलिस अफसरों के साथ चार अवैध बूचड़खानों और पांच मवेशी होर्डिंग स्पॉट पर जाने की कोशिश कर रही थी.
Janjgir-Champa: असामाजिक तत्वों का उत्पात, गौठान का किया ये हाल, जनपद सीईओ के पास पहुंचे सरपंच
(Attack) उन्होंने जानवरों को बचाने के लिए अवैध बूचड़खानों को खोलने की कोशिश की, जिससे महिला पत्रकार के करीब नाराज लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. यह भी आरोप लगाया गया है कि भीड़ ने उसके साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ भी की, साथ ही यदि उसने यह जगह नहीं छोड़ी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई.
यह टीम कुछ ही जानवरों को बचा पाने में सक्षम रही, जबकि बाकी जानवरों को कथित तौर पर हसन बाबू और रहमान द्वारा छिपा दिए गए थे. पुलिस ने मामले में अरसीकेरे टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली है.
करीब तीन महीने पहले, हसन जिले के अरसीकेरे टाउन में कई टन पशु शव और कचरे को खुले में फेंक दिया गया था.