
अनिल गुप्ता@दुर्ग. जिला स्थित रिसाली के लक्ष्मी ग्रीन सिटी में अपार्टमेंट की छत से कूदकर खुदकुशी करने वाले छात्र ने चार पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट के अनुसार छात्र को पढ़ाई करना जरा भी पसंद नहीं था। यही नहीं छात्र ने सुसाइड नोट में अपने मोबाइल व लैपटॉप का पासवर्ड भी लिख दिया. ताकि उसके मरने के बाद किसी को मोबाइल व लैपटॉप खोलने में दिक्कतें न हो। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है.
रिसाली के लक्ष्मी ग्रीन सिटी निवासी 17 वर्षीय छात्र वेदांशु ठाकुर ने पांचवें माले के अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक छात्र के जेब से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला। यह सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा हुआ था और हर पन्ने में अलग-अलग बातें लिखी हैं। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में अलग अलग बातें लिखी हुई हैं। सुसाइड नोट में जो बातें लिखी है उसे देखकर पता चलता है छात्र डिप्रेशन में था। अंग्रजी में उसने लिखा कि I hate study, But I Love learning.छात्र सुसाइड लेटर के माध्यम से कह रहा है कि उससे पढ़ाई पसंद नहीं है। उसने यह भी लिखा कि वह अंदर ही अंदर खोखला होता जा रहा है उसे लगता है उसके अंदर कोई भूत है। खुद से बात करना अच्छा लगता है।
अंग्रेजी के कई शब्दों का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाता
उसने लिखा कि अंग्रेजी के कई शब्दों का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाता। एक पन्ने में छात्र ने blood thirst लिखा जिसका मतलब खून की प्यास होता है। साथ ही छात्र ने यह भी लिखा कि वह एक्स्ट्रा ऑर्डनरी बच्चा नहीं है और अपनी फीलिंग भी एक्सप्रेस नहीं कर पाता। साथ ही उसने लिखा कि मैं यह क्यों लिख रहा हूं यह पता नहीं है। मास्क लगाने को लेकर भी छात्र ने लिखा कि वह डबल मास्क नहीं लगाना चाहता। साथ में यह भी लिखा कि साल 2022 उसके लिए ठीक नहीं हैं। अंत में उसने लिखा कि मैं थक गया हूं और सोना चाहता हूं।कोरोना का इफेक्ट भी बच्चे में दिख रहा है। दो मास्क पहनना नहीं चाहता वाली बात से पता चलता है कि कोरोना की पाबंदियों से भी परेशान था।
नहीं ठीक थी मानसिक स्थिति
कोरोना के कारण लंबे समय बाद स्कूल खुले तो यह माहौल भी छात्र को रास नहीं आ रहा था। छात्र की मानसिक स्थिति ऐसी थी कि उसने सुसाइड कर लिया। कुल मिलाकर छात्र ने क्लीयर सुसाइड किया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।