देश - विदेश
Corona:अब इस राज्य में कोरोना के XE की दस्तक, बेहद संक्रामक है ये वायरस

मुंबई। मायानगरी मुंबई के बाद कोरोना के नए वैरिएंट ने गुजरात में दस्तक दी हैं. गुजरात में जिस मामले की पुष्टि हुई है उसको लेकर बताया गया है कि 13 मार्च को शख्स कोविड पॉजिटिव निकला था. लेकिन एक हफ्ते बाद उसकी स्थिति ठीक थी. लेकिन जब सैंपल के नतीजे आए तो उसमें वो शख्स XE वैरिएंट से संक्रमित निकला.
अब चिंता की बात ये है कि कोरोना का ये नया वैरिएंट सबसे ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. BA.2 वाला जो वैरिएंट है, उसकी तुलना में XE वैरिएंट 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है.
इस वायरस को काफी संक्रामक माना जा रहा है, ऐसे में सरकार भी पूरी सावधानी बरत रही है.