Arrest: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, अलग-अलग जगहों से चोरी के 7 मोटरसाइकिल बरामद

अंकित सोनी@विश्रामपुर। (Arrest) जिला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी कि 7 मोटर सायकल बरामद किया है। दरअसल विश्रामपुर इलाके मे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी के बाईक बेचने के फिराक मे घुम रहे हैं। जिस पर पुलिस कि टीम ने दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (Arrest) जिनके पास से सूरजपुर और सरगुजा संभाग मे अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए 7 मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि बाइक चोर गिरोह पर यह एक बङी कार्यवाही है। (Arrest) जिसमे पांचो आरोपी सूरजपुर और सरगुजा के रहने वाले है जिनसे और भी पुछताछ कि जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मे जुटी हुई है।
Accident: रक्षाबंधन पर हादसा, दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौके पर मौत, 4 घायल