मनोरंजन

फिल्म के सेट पर टूटी अर्चना सिंह की कलाई, मां को दर्द में देख बेटे के निकले आंसू

मुंबई। भारती सिंह और फराह खान के बाद अब अर्चना पूरन सिंह ने ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटिंग की दुनिया में अपनी एंट्री की है. दरअसल बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक फराह खान ने ही अर्चना को खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी थी. फराह की इस सलाह के बाद ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ फेम अर्चना अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव रहने लगी हैं. हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने अपने व्लॉग में बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक एक्सीडेंट हुआ था और इस एक्सीडेंट के चलते उनकी कलाई टूट गई थी.

दरअसल राजकुमार राव के साथ चल रही एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अर्चना पूरन सिंह अचानक फिसल गईं. इस एक्सीडेंट में उनके चेहरे पर चोट लगी और साथ ही उनकी कलाई भी टूट गई. उन्हें जख्मी हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और हाथ की सर्जरी के बाद अब वो पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. अर्चना पूरन सिंह ने अपने नए व्लॉग में उन्हें लगी चोट की जानकारी देने के साथ-साथ अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट भी शेयर की है. उन्होंने कहा कि ठीक होने के बाद उन्होंने राजकुमार राव को फोन किया और उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग में हुई देरी के लिए राजकुमार से माफी मांगी. साथ ही उन्होंने सभी के साथ ये जानकारी भी शेयर की कि चोट लगने के बावजूद उन्होंने डिस्चार्ज मिलते ही सबसे पहले सेट पर जाकर 3 घंटे में अपना बचा हुआ सीन पूरा किया.

Related Articles

Back to top button