महासमुंद

Mahasamund बेमचा गॉव सामूहिक आत्महत्या मामले को पूर्व मुख्यमंत्री ने शराबबंदी से जोड़कर भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- विश्वासघात के लिए नहीं माफ करेंगी प्रदेश की माताएं-बहनें

रायपुर। (Mahasamund) पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (Raman Singh, former Chief Minister and National Vice President of BJP ) ने ट्वीट कर महासमुंद बेमचा गॉव सामूहिक आत्महत्या मामले को शराबबंदी से जोड़कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है।

इस सामूहिक आत्महत्या की घटना पर भूपेश बघेल  जी आपको अफसोस और अपराधबोध होना चाहिए। गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी का जो कांग्रेस ने वादा किया था, अगर वो निभा देते तो आज यह 6 जानें बच जाती। याद रखिये! आपके इस विश्वासघात के लिए छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें आपको कभी माफ नहीं करेंगी।

मां ने अपनी 5 बेटियों के साथ की थी खुदकुशी

महासमुंद जिले में एक महिला और उसकी पांच बेटियों ने तेज रफ्तार रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

महासमुंद जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के महासमुंद और बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग के मध्य बीती रात उमा साहू (45 वर्ष), उनकी बेटी अन्नपूर्णा (18 वर्ष), यशोदा (16 वर्ष), भूमिका (14 वर्ष), कुमकुम (12 वर्ष) और तुलसी (10 वर्ष) ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

साहू परिवार जिले के बेमचा गांव का निवासी है। रात में महिला का पति के साथ विवाद हुआ तब वह अपने बच्चों के साथ वहां से निकल गई थी। बाद में उनके शव रेल पटरियों पर मिले।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महिला ने पति से विवाद के बाद यह कदम उठाया है। हालांकि इस संबंध में सही जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी। पुलिस को घटनास्थल से कोई पत्र नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button