सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: उल्टी दस्त से पिता पुत्री की मौत, मृतक की पत्नी और 4 माह का पोता भी है पीड़ित, इलाज जारी

शिव शंकर साहनी @सरगुजा। ( Ambikapur) मैनपाट के सुपलगा में उल्टी दस्त से पिता पुत्री की मौत हो गई है। मृतक की पत्नी और 4 माह का पोता भी पीड़ित है। सुपलगा मैनपाट का पहुंचविहीन गांव है। बारिश के दिनों में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। ( Ambikapur)4 माह के पोते का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार जारी है। मृतक की पत्नी को इलाज के लिए लेने पहुंचा स्वास्थ और प्रशासन का अमला। ( Ambikapur)जिले के CMHO नहीं मान रहे है कि मौत उल्टी दस्त से हुई है।