Chhattisgarhबिलासपुर

Chhattisgarh के नाम एक और उपलब्धि, ‘रिवाईवल ऑफ रीवर कैटेगरी’ में इस जिले को मिला नेशनल अवार्ड, देश में बना नंबर 1

बिलासपुर। (Chhattisgarh) भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय की ओर से वर्ष 2019 के लिए रिवाईवल ऑफ रीवर कैटेगरी में बिलासपुर जिले को देश के सर्वश्रेष्ठ जिलों में प्रथम स्थान मिला है।

(Chhattisgarh)  यह अवार्ड उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की उपस्थिति में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा तत्कालीन कलेक्टर एवं वर्तमान में बिलासपुर के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग एवं कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को वर्चुअली दिया गया। यह पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए दिया गया है।

Chhattisgarh: गोविंद राम चुरेन्द्र को बस्तर संभागायुक्त का अतिरिक्त प्रभार, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

 (Chhattisgarh)    संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने जल अभियान को जन जागरण में तब्दील किया एवं उनके प्रयासों से प्रेरित होकर अरपा उत्थान के लिए 10 हजार से अधिक लोग सामने आये। डॉ. अलंग ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले  बिलासपुर के सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Dantewada: नक्सल हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए माओवादी, 1 इनामी समते 7 नक्सलियों का सरेंडर, पढ़िए

    ज्ञात हो कि विगत दो वर्षों में बिलासपुर जिले में जल संसाधन विभाग ने जिले के विभिन्न नदियों एवं नालों में 47 स्ट्रक्चर्स का निर्माण किया एवं 17.508 मिलियन घन मीटर जल भराव क्षमता का सृजन किया गया तथा 152 किलोमीटर लम्बाई तक नदियों एवं नालों में जलभराव सुनिश्चित किया गया। जिले में 49 लघु जलाशय योजनायें निर्माणाधीन हैं जिनसे 48.53 मिलियन घन मीटर जल भराव क्षमता सृजित होगी। इससे 181 किलोमीटर लम्बी नदी एवं नालों में जल भराव होगा।

Related Articles

Back to top button