छत्तीसगढ़
एक शाम शहीदों के नाम, थल सेना के रिटायर्ड फौजी हुए शामिल

मनीष सरवैया@महासमुंद। शहर के हृदय स्थल पर 15 अगस्त के एक दिन पहले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद महासमुंद के होलिया चौंक में आयोजित किया गया था। शहीदों के नाम एक शाम इस कार्यक्रम में महासमुंद के फ्रीडम फाइटर के परिजन और भारतीय थल सेना के रिटायर्ड फौजी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। जिनका स्वागत नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने किया।
कार्यक्रम में देश प्रेम से ओतप्रोत रंगारंग संगीत मय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने देशभक्ति संगीत में झूमने लगे थे।