देश - विदेश

Amit shah की तबियत को लेकर आई बड़ी खबर, डॉक्टर ने बताई ये बात

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने कोरोना वायरस को मात दे दी है।

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

तिवारी ने लिखा,” देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है.

(Amit shah) शाह दो अगस्त को कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

हुए थे।

उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

गौरतलब है कि आपको बता दें, कि देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

इस बात की जानकारी खुद अमित शाह ने ट्वीट कर दी थी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट में बताया कि उन्होंने शुरुआती लक्षण दिखने के बाद जांच कराई थी जिसमें वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।

अमित शाह ने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक है.

Land grab: तुस्मा के किसानों ने लगाया आरोप, पहले भूमि पर कब्जा, फिर लिए 56 लाख रुपए, अब न्याय के लिए भटक रहे परेशान किसान

लेकिन वह डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

(Amit shah) गृह मंत्री ने हाल ही में संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने के लिए भी कहा था।

गृह मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल गृहमंत्री अब खतरे से बाहर हैं।

Related Articles

Back to top button