Ambikapur: ब्राउन शुगर लेकर ग्राहक की तलाश में घुम रहा था युवक, बिकने से पहले पुलिस ने दी दबिश, फिर जो हुआ…पढ़िए


शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ब्राउन शुगर लेकर ग्राहक की तलाश में घुम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
नशे के खिलाफ अभियान जारी
(Ambikapur) आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर सरगुजा संभाग के पत्येक जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत जिलेभर में नशे को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा धर पकड़ जारी हैं।
इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्राम्हणपारा निवासी भीम कुमार ब्राउन शुगर लेकर ग्राहक की तलाश में गांधीनगर थाना क्षेत्र में घुम रहा हैं।
Congress ने कहा- राजभवन को ढाल बनाने की ओछी राजनीति बंद करे भाजपा
सूचना के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
(Ambikapur) सुचना के बाद गांधीनगर पुलिस ने त्तकाल प्रभाव से सुचना वाली जगह पर दबिश दी और आरोपी भीम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया है।
449515 778167not everybody would need to have a nose job but my girlfriend genuinely needs some rhinoplasty coz her nose is kind of crooked- 312423
52649 382412Hi, I think your website might be having browser compatibility issues. When I look at your website in Ie, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, great blog! 637967
186152 939963extremely nice post, i surely enjoy this fabulous site, persist with it 183502