Ambikapur: चालक फोन पर कर रहा था गालीगलौज, जब दुल्हे ने किया मना…तो करने लगा विरोध……फिर जो हुआ…

अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिले के बारात से वापस लौटते वक्त अंबिकापुर खरसिया चौक के पास 7 से 8 युवकों ने दुल्हे प्रियेश कुमार तिवारी पर हमला कर दिया। अज्ञात आरोपियों ने लाठी, डंडे और रॉड से लैस कट्टे के बट से दुल्हे के सिर पर मारा गया है. झड़प के दौरान दुल्हे की बहन भी घायल हुई है.
(Ambikapur) बहरहाल मामला थाने में दर्ज कराया गया है. आरोप है कि दूल्हे ने जिस वाहन का इस्तेमाल किया बारात के लिए उसका चालक का फोन पर किसी के साछ विवाज हो रहा था। दुल्हे ने इसका विरोध करते हुए कहा कि गाड़ी में महिलाएँ भी बैठी हुई है. (Ambikapur) ये बात चालक को बुरी लगी और विवाद हो गया। विवाद होने पर दूल्हे ने गाड़ी बदल दिया। उसे वापस भेज दिया। इसी बात से नाराज चालक अपने साथियों के साथ बीच रास्ते पर रोक कर हमला कर दिया।। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और दूल्हे का उपचार कराया जा रहा है।