छत्तीसगढ़रायगढ़

चाकू की नोक पर लूट करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव, गिरफ्तारी की मांग

नितिन@रायगढ़। शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बापू नगर का रहने वाला बदमाश युवक निरंजन जो पिछले कुछ दिनों से रायगढ़ शहर के अलग अलग इलाकों में चाकू की नोंक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था। वह लूटपाट करने के अलावा पीड़ित लोगों से सरेआम मारपीट करते हुए दहशत फैलाने का काम करता था। साथ ही क्षेत्र के दुकानदारों को लगातार डरा धमका कर हफ्ता वसूली भी करता था। उक्त युवक के खिलाफ लोगों ने पूर्व में भी सीटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। परंतु गिरफ्तारी न होने के कारण कल जब उक्त बदमास युवक ने एक और घटना को अंजाम दिया तो राम भाटा रहवासियों का गुस्सा सर चढ़ गया। लोग बड़ी संख्या में देर रात थाने पहुंच गए और घेराव करते हुए तत्काल बदमाश और उसके साथियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिस पर कोतवाली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस का शुक्रिया अदा कर अपने घरों को वापस गए।

इधर थाने के बाहर खड़े क्षेत्र वासियों और पीड़ित युवक ने जो बताता वो चिंता जनक विषय था। उन्होंने आप बीती बताते हुए कहा कि किस तरह यह बदमाश धार दार चाकू की नोंक पर लगातार घटना को अंजाम दे रहा था। अभी उसकी गिरफ्तारी तो हो गई है लेकिन उसके बदमाश साथी भी पकड़े जाने चाहिए जिसके बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से इन्हे इस तरह सबक सिखाया जाना चाहिए कि उनके मन में कानून का डर बैठ जाए।

Related Articles

Back to top button