सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: निजीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन एवं नारेबाजी, 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी हुए शामिल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियनस के आहवान पर 200 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों  ने  प्रस्तावित बैंकों के निजीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया ।

(Ambikapur)इस हङताल में 12 सरकारी बैंकों  के अधिकारी कर्मचारी संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में धरना प्रदर्शन में शामिल रहे। (Ambikapur)इस हङताल के दौरान संभाग में राष्ट्रीयकृत बैंकों के लगभग 200 शाखायें बन्द रही। नगद लेन देन , ड्राफ्ट जारी भूगतान, चेक क्लियरिंग, खाता खोलने, ऋण स्वीकृति एवं वितरण तथा अन्य सरकारी काम जैसे चलान जमा आदि बैंकिंग कार्य प्रभावित हुए हैं। लगभग 1000 करोङ का बैंकिग व्यवसाय प्रभावित हुआ है।

इस हङताल में  सेंट्रल बैंक अधिकारी संघ के जोनल  प्रेसिडेंट  श्याम गुप्ता एवं आॅल इण्डिया बैंकस ऑफिसर्स कनफेडरेशन के राज्य महासचिव  तेजराम साहू एवं ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ , कृष्ना मोहंती , सभी महिला कर्मचारी एवम अधिकारी तथा स्टेट बैंक अधिकारी संघ के सम्भागीय सचिव राजू तिर्की, कर्मचारी संघ के संभागीय सचिब कन्नी लाल प्रतिनिधियों ने भी हङताल में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button