Ambikapur: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिग के अपहरण का आरोपी पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) लुण्ड्रा पुलिस ने अपहरण नाबालिग लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(Ambikapur) लुण्ड्रा पुलिस ने एक अपहरित नाबालिग लडकी को आरोपी के चंगूल से छोडाकर सूरजपुर जिले से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
(Ambikapur) पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक अपहरण नाबालिग लड़की को आरोपी के चंगूल से छुड़ाने में लुण्ड्रा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। (27) वर्षीय ग्राम लाची निवासी मानसाय सिंह नाबालिग लड़की का अपहरण कर अपने गांव लाया था।
Bastar: निर्दोष ग्रामीणों की हत्याओं से आक्रोशित है नक्सली? क्या कहा IG ने..पढ़िए
जिस पर पुलिस ने दबिश देकर सूरजपुर थाना क्षेत्र से लडकी को बरामद किया। आरोपी के खिलाफ धारा 363,376(2)(ढ़) व पाक्सो एक्ट की धारा 5 (ठ) 6 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया हया है। लुण्ड्रा थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है।