Ambikapur: राशन लेने अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं, शहर की जनता को आसानी से मिलेगा राशन, कैसे जानिए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में राशन दुकान खोला जा रहा है। ताकि शहर की जनता को राशन लेने के लिए इधर उधर भटकना न पड़े और वार्डवासियों को राशन आसानी से उपलब्ध हो सके।
(Ambikapur) नगर निगम अंबिकापुर में खाद्य एवं पोषक अधिनियम के तहत नये राशन दुकान खोले गए हैं। निगम प्रशासन के दौरान नगरीय निकाय क्षेत्र में कुल 13 नये राशन दुकान की शुरुआत हुई है।
(Ambikapur) मेयर अजय तिर्की ने गोधनपुर स्थित नए राशन दुकान का फीता काटकर इसकी शुरुआत की है। इस दौरान मेयर ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में अब 48 नये राशन दुकान का संचालन हो रहा हैं।
Protest: इस वजह से पटवारी संघ ने दिया अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, पढ़िए
पहले से 36 राशन दुकानों का हो रहा संचालन
इसके पहले 36 राशन दुकान का संचालन निगम क्षेत्र में किया जा रहा था। अब 13 नए राशन दुकान खुलने के बाद शहर की जनता को राशन लेने में और भी आसानी होगी। नगरीय क्षेत्र की जनता को राशन के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।