सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: अब गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और गौ तस्करी में लिप्त तस्करों की खैर नहीं, आईजी ने दिये ये सख्त निर्देश

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) गौ तस्करी में लिप्त और उन लोगों के खिलाफ जो गौरक्षा के नाम से गुंडागर्दी करते हैं, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश सभी एसपी को दिए हैं। ऐसा इसलिए कि गौरक्षा के नाम पर कई लोग कानून को खुद अपने हाथों में ले लेते हैं, और उस समय वहीं व्यक्ति न्यायाधीश बन जाता है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाया जाए।

Drugs Case: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट, की ये अपील

(Ambikapur)अगर ऐसी कोई घटना जिले में हुई तो इसके जिम्मेदार पुलिस  अधीक्षक होंगे। इसलिए एसपी सुनिश्चित करे कि इस मामले में उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है. (Ambikapur)साथ ही उस क्षेत्र के थाना प्रभारी व स्टाफ के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही बिना स्पष्टीकरण के शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button