Ambikapur: स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, विकास कार्यों का दिया सौगात

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ब्लॉक के ग्राम खम्हरिया में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शामिल हुए। (Ambikapur) इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने जनता की समस्या सुनी और कई विकास कार्यों की सौगात दी।
Jagdalpur: अवैध शराब का बड़ा कारोबार, हत्थे चढ़े 3 तस्कर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
(Ambikapur) प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ब्लाक के ग्राम खम्हरिया में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित रहे। मंत्री सिंह देव ने स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
Robbery: ज्वेलरी शॉप से सोने का झुमका महिलाओं ने किया पार, ऐसे दिया घटना को अंजाम
इसके अलावा मंत्री टीएस सिंहदेव ने ग्राम खम्हरिया में 50 लाख के सामुदायिक भवन और ग्राम फतेहपुर में घुनघुट्टा नहर के पक्कीकरण का शिलान्यास किया। वही स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने उदयपुर में एकलव्य विद्यालय की सौगात क्षेत्र की जनता को दी। मंत्री टीएस सिंह देव ने कहां की उदयपुर की जनता ने विकास कार्य संबंधित कई मांग रखी है। जनता की मांगों को आने वाले समय में पूर्ण किया जाएगा।