Ambikapur: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विश्वविद्यालय में किया वृक्षारोपण, दिया ये संदेश

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) संभाग का सतगाहिरा गुरु विश्वविद्यालय 2008 स्थापना के बाद से ही  विश्वविद्यालय को अपने एक अलग कैम्पस की  जरुरत थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पिछली सरकार ने सरगुजा  विश्वविद्यालय बनाने के लिए बजट पास किया था. जिसका 35 करोड़ की लागत से 12 खंडो में इसका निर्माण किया जा रहा है.4 करोड़ का कार्य प्रगति पर है.यह कैम्पस कई एकड़ जमींन में फैला हुआ हैऔर इसकी खास बात यह है की पहाड़ नुमा पर बनाया जा रहा है

(Ambikapur)इस यूनिवर्सिटी को प्रदेश का पहला  विश्वविद्यालय  बनाने की कवायद भी की जा रही है.इसी कड़ी में आज प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित संभाग के कमिश्नर जे किंडो सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Chhattisgarh: वन मंत्री ने कहा- लेमरू हाथी रिजर्व से नहीं होगा किसी गांव का विस्थापन

(Ambikapur)इस कैम्पस में मंत्री ने वृक्षा रोपण कर कैम्पस में हरियाली बनाये रखने के संदेश दिया. साथ ही कहा कि इस  विश्वविद्यालय   को जल्द पूरा करने के लिए हर महीने समीक्षा बैठक करना जरुरी है. जिससे की काम को गति मिलेगी और गुणवक्ता की जाँच की जा सकेगी।

Chhattisgarh: वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक संग 5 विधायक आज करेंगे राज्यपाल से मुलाकात, जानिए

Exit mobile version