Ambikapur: खैरबार के पूर्व समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
अम्बिकापुर। जिला जनपद अंतर्गत खैरबार उपार्जन केंद्र के पूर्व समिति प्रबंधक समीनुद्दीन अंसारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पप्पू राजवाड़े द्वारा फर्जी तरीके से दो किसानों के टोकन काटकर धान बेचने के अनुचित प्रयास करने के मामले में अम्बिकापुर थाना में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420, 511 एव 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाये द्वारा समिति प्रबंधक समीनुद्दीन अंसारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर पप्पू राजवाड़े के खिलाफ उक्त प्रकरण में अम्बिकापुर थाने में 12 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराया गया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रदीप कुमार साहू द्वारा मंगलवार को खैरबार उपार्जन केंद्र के निरीक्षण में समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से दो किसानों का करीब 124 बोरी धान फर्जी तरीके से बेचने का मामला पाया गया था जिस पर धान जब्ती एवं प्रबंधक को निलंबित करने की कार्यवाही की गई थी।