छत्तीसगढ़दुर्ग

धर्मांतरण का मामला फिर गर्माया, सिक्ख युवक पर लगा आरोप, पढ़िए पूरी खबर

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। ताजा मामले मे भिलाई के खुर्सीपार में धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद और एक परिवार आमने-सामने हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक मनजीत नामक युवक जोकि सिक्ख परिवार से संबंधित है। कुछ दिनों पूर्व उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था।और अब लोगों को भी धर्मांतरण करने के लिए उकसा रहा है। धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें कई प्रकार के प्रलोभन दे रहा है।

दरअसल भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाले मंजीत ने अपने घर में गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा था। जिसमें उसने आस-पड़ोस के लोगों को आमंत्रित किया था। घर में ही पास्टर के द्वारा नियम के अनुसार अपने घर में प्रार्थना कर रहा था। आसपास के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो मामला थाने तक जा पहुंचा। इसकी भनक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी। जिसके बाद उन्होंने एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाए और इस तरह के धर्मांतरण का कार्य करने वाले पर रोक लगाई जाए।

Related Articles

Back to top button