इस तारीख से शुरू होगी अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा…शेड्यूल जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो एयरपोर्ट के बीच जल्द हवाई सेवा शुरू होने जा रही हैं..19 दिसंबर 2024 से अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू होगी. फ्लाई बिग एयरलाइन द्वारा यह सेवा संचालित की जाएगी। जिससे अंबिकापुर-बिलासपुर के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। यात्रा करने वालों के लिए समय की बचत होगी। अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए फ्लाई बिग एयरलाइन ने उड़ान का शेड्यूल जारी की है. इसके तहत अंबिकापुर - बिलासपुर के बीच सुबह 11 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी..जो कि 11.45 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी..वहीं बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए विमान दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर उड़ाने भरेंगी..और 1 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी.
बता दें कि यह सेवा छत्तीसगढ़ राज्य में आंतरिक हवाई यात्रा को प्रोत्साहित करने और यात्रियों के लिए सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। फ्लाई बिग एयरलाइन ने इस सेवा के लिए विमान की सुविधा और उच्चतम सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए हैं।