छत्तीसगढ़

Ambikapur: जंगली मशरूम खाने से 9 लोगों की बिगड़ी तबीयत, 8 बच्चे भी शामिल, हालत खतरे से बाहर

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले के उदयपुर क्षेत्र में जंगली पुटु खाकर 9 लोग बीमार हो गए। जिसमें 8 बच्चे भी शामिल है। सभी को इलाज के लिए उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां सबकी  स्थिति खतरे से बाहर है।

(Ambikapur) जानकारी के मुताबिक बरसात का दिन शुरू हो चुका है। बारिश की शुरूआत के साथ जंगली मशरूम उगने लगता है। जिसे ग्रामीण सब्जी बनाकर खाते हैं। परना गांव के 2 परिवार मशरूम तोड़ने के लिए जंगल की ओर चले गए। (Ambikapur) पुटु इकट्ठा कर सब्जी बनाकर उसे खाए।

फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तत्काल इसकी सूचना संजीवनी को दी गई तब संजीवनी के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर सभी पीड़ितों जिसमें से ज्यादातर बच्चे शामिल थे को लेकर अस्पताल पहुंची और यहां उनका उपचार किया गया फिलहाल स्थिति स्थिति खतरे से बाहर है।

मगर इस तरह की घटना सरगुजा में लगातार सामने आती रही है। इसके एक दिन पहले मैनापत इलाके में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।

Related Articles

Back to top button