
भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के मरने की खबर सामने आ रही हैं… यह हादसा करसोग-छतरी-आनी मार्ग पर हुआ है..जहां एक निजी बस सलग्वाड़ स्थित शकैलहड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.. बताया जा रहा है कि यह बस आनी से छतरी जा रही थी और इसमें 20 से 25 लोग सवार थे। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और कई लोग बेहोश पाए गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, और कुछ की मौत की संभावना भी जताई जा रही है। यह दुर्घटना कुल्लू जिले के दूरदराज इलाके में हुई है, जहां पर सहायता पहुंचाने में कठिनाइयां हो सकती हैं। इस दुर्घटना के कारण स्थिति गंभीर हो सकती है, और बचाव कार्य जारी है।