
हृदेश केसरी@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साल 2022 में जमीन संबंधी विवाद के मामले में पूर्व कांग्रेसी नेता रज्जब अली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवादित जमीन का मामला बिलासपुर के चांटीडीह क्षेत्र का था। इस पूरे मामले का सीधा संबंध राजस्व से होने की वजह से कार्रवाई पूरी करने में काफी समय लगा। लेकिन आखिरकार अकबर खान को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक अन्य कांग्रेसी नेता तैयब हुसैन का नाम भी सामने आया है। जिसकी गिरफ्तारी पुलिस जल्द कर सकती है..! सरकार बदलते ही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गया ।