Dhamtari: खबर36 का असर…दो घंटे के भीतर एक्शन में आई प्रशासन, फिर लोगों ने ली चैन की सांस , पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में खबर36 के असर से एक बड़ा हादसा टल गया। सिहावा चौके के पास पास एक बिल्डिंग में फ्लेक्स उड़ रहा था। जो कि लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। जिसे खबर36 ने अपने पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद प्रशासन ने दो घंटे के भीतर फ्लेक्स को निकाल दिया। आस पास के लोगों ने राहत की सास ली है।

(Dhmatari) दरअसल धमतरी में नेशनल हाईवे सिहावा चौक के पास एक बिल्डिंग में लगे फ्लेक्स ने लगा हुआ था। जो कि हवा में इस तरह से उड़ रहा था कि हाईटेंशन तार में चिपक कर कभी भी बडा हादसा हो सकता था. वही आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत भी कई बार कर चुके थे.

Rajnandgaon: बारिश बनी मुसीबत, उफान पर नदियां, कई इलाकों से टूटे संपर्क, देखिए चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी का वीडियो

(Dhmatari) उसके बाद भी यह फ्लैक्स को नहीं हटाया जा रहा था. जिसके बाद खबर को खबर 36 के पोर्टल में प्रकाशित किया गया जिसके बाद महज़ 2 घण्टे में ही फ्लैक्स को हटा दिया गया. तब जाकर लोगो ने राहत की सास ली है.

Exit mobile version