देश - विदेश
ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से सेना का एक जवान लापता, दो ने तैरकर बचाई जान

गुवाहाटी. असम के सोनितपुर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से सेना का एक जवान लापता हो गया है। रक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिले के सोलमारा इलाके में सेना के तीन जवान नदी में एक देशी नाव चला रहे थे कि रविवार शाम अचानक वह पलट गई.
अधिकारी ने कहा कि उनमें से दो तैरकर सुरक्षित निकल गए और तीसरा अभी भी लापता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि लापता सैन्यकर्मी की पहचान यहां गजराज कोर के क्लर्क अनिल कुमार के रूप में हुई है। भारतीय सेना का सैन्य क्षेत्र गठन असम और पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश राज्यों को कवर करता है।