छत्तीसगढ़जिले

Marwahi: हाथियों का जिले में उत्पात, दहशत के छाए में जीने को मजबूर ग्रामीण, घर छोड़कर जाने को मजबूर

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। बीती रात जिले में हाथियों का जमकर उत्पात देखने को मिला है। जहां मरवाही के लोहारी और आसपास के गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर जान बचाने में लगे। जिले में लगातार हाथियों के विचरण और आवाजाही से हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।

बता दें कि जिले में लगातार हाथियों का दल पहुंच रहा हैं और जमकर उत्पात भी मचा रहा है। जिससे ग्रामीण अपनी जान बचाने अपने घरों को छोड़कर नन्हे-मुन्ने बच्चों को लेकर परिवार सहित बीती रात सुरक्षित जगह पर एकत्रित हो रहे हैं। वही हाथियों का दल रात में किसी भी समय गांव में पहुंचकर घरों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। जिससे लोगों में डर और दहशत का माहौल बना रहता है।

Marwahi: हाथियों का जिले में उत्पात, दहशत के छाए में जीने को मजबूर ग्रामीण, घर छोड़कर जाने को मजबूर

दिन में हाथियों की निगरानी और रात में हो जाते है गायब

वन विभाग की टीम दिन में तो हाथियों की निगरानी करती है लेकिन रात में वन विभाग के किसी अधिकारी कर्मचारियों का कोई पता नहीं रहता। ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर भी समय पर रात में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं। जिसको लेकर ग्रामीण काफी डरे और सहमे हुए हैं।

फिलहाल मरवाही वनमंडल के तीन तरफ हाथियों का जमावड़ा है। जिसमें कोरिया जिले के कोड़ा इलाके में तो कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में और मुंगेली जिले के अचानकमार टाईगर क्षेत्र में करीब 60 हाथी मौजूद है और बावजूद इसके मरवाही रेंज में वनविभाग के अधिकारियों का रवैया लापरवाही पूर्वक ही बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button