Acid Attack:ब्रेकअप से नाराज युवती ने युवक पर किया एसिड अटैक, एक आंख की रोशनी गई, दूसरी लड़की से जा रहा था शादी करने

इडुक्की। केरल के इडुक्की जिले में ब्रेकअप से नाराज युवती ने लड़के पर एसीड अटैक (Acid Attack) किया. इस घटना में युवक की एक आंख की रोशनी चली गई. उसका इलाज तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना 16 नवंबर, मंगलवार सुबह की है. (Acid Attack) जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर की सुबह करीब 10.30 बजे अरुण कुमार को आदिमाली इरुम्पुपलम क्रिश्चियन चर्च के पास बुलाया गया. आरोप है कि 35 वर्षीय शीबा ने अरुण के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. एसिड के छींटे से शीबा का चेहरा और हाथ भी जला है.
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोनों की मुलाकात
(Acid Attack) अरुण कुमार और शीबा की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई और दोनों में प्यार हो गया था. पुलिस ने कहा है कि शीबा, अरुण कुमार के दूसरी लड़की से शादी करने के फैसले को लेकर नाराज थी. शीबा इसे लेकर इतना भड़की कि उसने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया.
आरोपी युवती को पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है. आदिमाली पुलिस ने मामला दर्ज कर शीबा को हिरासत में ले लिया है. अरुण का तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.