देश - विदेश

omicron का तीसरा नया केस, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटा शख्स संक्रमित, पहले कर्नाटक में मिल चुके हैं 2 मरीज

अहमदाबाद। गुजरात के जामनगर में वेरिएंट omicron का एक और नया केस मिला है. शख्स दो दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटा है. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.

जहां उसके omicron से संक्रमित की पुष्टि की. यह भारत में ओमिक्रॉन का तीसरा केस है. इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट के दो केस मिले थे.

Crime: ‘अब लाशें नहीं गिननी हैं, ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा, डॉक्टर ने पत्नी और दो मासूमों को दी दर्दनाक मौत, खुद हुआ फरार

ये मरीज 66 और 46 साल के हैं. दोनों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं. दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. इनमें से एक व्यक्ति भारत से दुबई भी जा चुका है.

Related Articles

Back to top button