Uncategorized

जमानत के बदले 5 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप…जज के खिलाफ FIR

सतारा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य के एक जिला जज पर रिश्वत के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

यह चौंका देने वाला मामला महाराष्ट्र के सतारा जिले का है. एसीबी ने सतारा में जिला और सत्र न्यायाधीश सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों पर एक मुकदमें में जमानत देने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है. यह रकम वादी के पिता से मांगी गई थी. पीड़ित ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत तीन लोगों की शिकायत पुणे शाखा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से की थी.

5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप

आरोपियों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर पुणे की एसीबी की टीम ने चार लोगों पर केस दर्ज किया. इनमें जिला जज भी शामिल हैं. जज की गिरफ्तारी के लिए एसीबी ने बॉम्बे हाई कोर्ट से अनुमति मांगी है. इस मामले में एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि जज को गिरफ्तार करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट की अनुमति को लेकर प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. दर्ज की गई एफआईआर में जमानत के बदले 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने का जिक्र है.

Related Articles

Back to top button