देश - विदेश
Maharashtra में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पाजिटिव, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्यपाल ने कहा कि उनमें हल्के लक्षण थे और उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र की राजनीतिक में उथल-पुथलमची हुई है. क्योंकि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी के साथ बगावत कर दिया है. कई अन्य विधायकों के साथ, मंगलवार को सूरत के होटल में थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि और भी विधायक उनके सम्पर्क में हैं. जिससे प्रमुख राजनीतिक संगठनों में हड़कंप मच गया.
जहां एमवीए गठबंधन विधायकों को वापस लाने की कोशिश कर रहा है, वहीं बीजेपी इन ‘बागी’ विधायकों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है।