महासमुंद

Accident: अभी-अभी बस पलटी, हाईवे पर हुआ भयानक हादसा, मच गई चीख पुकार

मनीष@महासमुंद। (Accident) जिले के  राष्ट्रीय राजमार्ग 53 टेका मंदिर के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। जबकि एक (25) वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल है। बस में 5 लोग सवार थे।

(Accident) बस सराईपाली से रायपुर की ओर जा रही थी। सभी घायलों को इलाज के लिये रायपुर रेफर किया गया है। (Accident) बस साई टैव्लस की है।

Raipur: जश्न पर लग सकता है ‘ब्रेक’..आज राजधानी में अधिकारियों की बैठक, नए साल और क्रिसमस को लेकर जारी हो सकता है गाइडलाइन

जो कि सराईपाली से रायपुर की ओर जा रही थी। सभी घायलों को संजीवनी की मदद से पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से सभी को रायपुर रेफर किया गया है। यह मामला पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टेका गांव की है।

Related Articles

Back to top button