कांकेर (उत्तर बस्तर)
Accident: रफ्तार का कहर , सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, देखिए हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

प्रसेनजीत साहा@कांकेर। (Accident) पखांजुर में रफ्तार का कहर जारी है। सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों युवक इरपनार से बांदे आ रहे थे,

तेज रफ्तार से चला रहे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराईं गयी। (Accident) टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में अलचु नामक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

(Accident) स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायल युवक एवं मृत युवक को बांदे शासकीय अस्पताल पहुंचाया।

जहाँ डॉक्टर ने अलचु नामक युवक को मृत घोषित किया एवं दोनों घायलों का इलाज बांदे अस्पताल में जारी है ।
