भाजपा से होगा अगला मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे बोले- BJP जो फैसला लेगी, शिव सेना उसका समर्थन करेगी

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की। जिसके बाद यह सस्पेंस अभी तक बरकरार है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? हालांकि एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। जहां महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे गुट के लोग अपने नेता को सीएम के तौर पर देखना चाहती है। वहीं, महाराष्ट्र की जीत के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई तो बीजेपी के नेताओं का मानना है कि सीएम उनका पार्टी का होना चाहिए। हालांकि 137 विधायकों का समर्थन हासिल करने वाली भाजपा ने यह साफ कर दिया कि महाराष्ट्र का अगला सीएम BJP से ही होगा। खबर ये भी सामने आ रही है कि एकनाथ शिंदे अपने बेटे को डिप्टी सीएम बनाना चाहते हैं और खुद के लिए महायुति के संयोजक का पद मांगा है।
देवेंद्र फडणवीस का CM बनना तय!
फिलहाल महाराष्ट्र के सीएम फेस को लेकर ही एकनाथ शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लिया। उन्होंने कहा कि BJP जो भी फैसला लेगी, शिव सेना उसका समर्थन करेगी। शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की और कहा कि आप अपना फैसला लीजिए। मुझे आपका हर फैसला मंजूर है। मैं सरकार बनाने में किसी भी तरह का रोड़ा नहीं बनूंगा। शिंदे ने पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर हाल में उनके साथ हैं। शिंदे के बयान से अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम बनना तय है। हो सकता है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनाए जाएं।