बेमेतरा

Accident: बेमेतरा दुर्ग मार्ग पर कोदवा के पास पलटा टमाटर से भरा ट्रक, चालक सुरक्षित


दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के बेमेतरा दुर्ग मार्ग पर कोदवा के पास टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे लाखों का टमाटर खराब हो गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान जोधपुर से टमाटर लेकर भिलाई जा रहे थे। इसी दरमियान कोदवा पेट्रोल पंप के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वह तो गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और रिहायशी इलाकों से दूर में पलटा वरना टमाटर की लूट भी मत सकती थी, क्योंकि टमाटर का रेट अभी बहुत ज्यादा है। मामले की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और भिलाई से दूसरे ट्रक टमाटर को भरकर ले जाया गया

Related Articles

बेमेतरा

Accident: बेमेतरा दुर्ग मार्ग पर कोदवा के पास पलटा टमाटर से भरा ट्रक, चालक सुरक्षित


दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के बेमेतरा दुर्ग मार्ग पर कोदवा के पास टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे लाखों का टमाटर खराब हो गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान जोधपुर से टमाटर लेकर भिलाई जा रहे थे। इसी दरमियान कोदवा पेट्रोल पंप के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वह तो गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और रिहायशी इलाकों से दूर में पलटा वरना टमाटर की लूट भी मत सकती थी, क्योंकि टमाटर का रेट अभी बहुत ज्यादा है। मामले की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और भिलाई से दूसरे ट्रक टमाटर को भरकर ले जाया गया

Related Articles

Back to top button